रामगढ़ में होली के पहले पुलिस का बड़ा छापा…अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी में 1.80 लीटर विदेशी शराब बरामद
Big police raid before Holi in Ramgarh... 1.80 litres of foreign liquor recovered in raid on illegal liquor dens

रामगढ़ : होली पर्व के मद्देनजर रामगढ़ में अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी का अभियान चलाया गया। जिला उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उत्पाद बल और सशस्त्र गृहरक्षक बल के सहयोग से रामगढ़ थाना क्षेत्र के कैथा, हुहुवा, बाजार समिति, गोलपार सहित अन्य इलाकों में सघन और व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने 1.80 लीटर अवैध विदेशी शराब और 100 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। छापेमारी के दौरान बाजार समिति निवासी सुमित कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया। वहीं, हुहुवा निवासी राजन साव, गोलपार निवासी छोटू माली और मनोज यादव के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, सिपाही बिनय सिंह, प्रेम सिंह, कमलेश कुमार, नंदलाल कुमार और अन्य सशस्त्र गृहरक्षक बल के जवान शामिल थे। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार में रुकावट आने की संभावना जताई जा रही है, खासकर होली के त्योहार के दौरान शराब के अवैध कारोबार को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया था।