मंत्रियों का विरोध: छात्रों का गुस्सा देख मौके से खिसके मंत्री, रामगढ़ उपचुनाव में नियोजन नीति व बेरोजगारी पर युवा आगबबूला, देखें वीडियो

रामगढ़। रामगढ़ उपचुनाव नामांकन में पहुंचे झारखंड के मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ा। झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता नामांकन के बाद जैसे ही अनुमंडल कार्यालय के गेट के बाहर निकले बेरोजगार युवकों के विरोध का सामना करना पड़ा।

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने नामांकन दाखिल किया। इस नामांकन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के अलावा सभी मंत्री और प्रदेश के नेता मौजूद थे, लेकिन इस बीच युवाओं के झुंड ने रास्ते से गुजर रहे मंत्रियों का घेराव कर नारेबाजी करना शुरू कर दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. युवाओं का कहना है कि जो सरकार युवाओं के हक़ की बात करेगी वही झारखंड में राज करेगी. कहीं ना कहीं युवाओं का विरोध झारखंड में महागठबंधन के लिए 2024 में बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं. युवाओं का आंदोलन अब सड़क पर दिखने लगा है. अगर जल्द हेमन्त सरकार 1932 और स्थानीय नीति पर कोई निर्णय नहीं लेती तो इनकी राह 2024 में आसान नहीं होगी। बेरोजगार युवकों का कहना था झारखंड में नियोजन नीति ना बनाकर सरकार बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे बेरोजगार कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस चुनाव में हम लोग इसका डटकर मुकाबला करेंगे और सरकार के विरोध में कार्य करने का काम करेंगे। नवोदय जनतांत्रिक पार्टी के लोगों के द्वारा हाय हाय ममता देवी मुर्दाबाद झारखंड सरकार मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जनतांत्रिक पार्टी के लोगों ने जमकर मंत्री का विरोध प्रकट किया और कहा झारखंड में बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story