गर्व के क्षण: जब DGP ने IPS बेटी को किया सैल्यूट ! VIDEO शेयर कर बोले- मेरे पास शब्द नहीं, आप भी देखे विडियो

असम: अपने बच्चों को करियर में ऊंचाई तक पहुंचते देखना हर मां-बाप का सपना होता है। हर माता-पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में उस मुकाम को हासिल करे जो वो न कर सके हैं। अपने बच्चों को सफल होता देख – पिता का सीना गर्व से भर जाता है। असम के डीजीपी ने ऐसा ही सपना साकार होने पर उस क्षण को बेहद खूबसूरती से जाहिर किया।
यहां देखे विडियो….
असम के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बेहद ही खूबसूरत और यादगार लम्हे को लेकर ट्वीट किया है. इसमें उनकी बेटी आईपीएस ऐश्वर्या सिंह सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी से पास आउट हो रही हैं और दोनों एक दूसरे को सैल्यूट कर रहे हैं।
इस लम्हे को लेकर डीजीपी सिंह ने लिखा है, मेरे पास शब्द नहीं हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी से पास आउट होने पर बेटी से सैल्यूट मिला।
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने 1 फरवरी, 2023 से असम के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। इससे पहले सिंह को असम के विशेष DGP (कानून और व्यवस्था) के रूप में तैनात किया गया था।
असम का डीजीपी बनाए जाने के ऐलान के बाद सिंह ने ट्वीट किया था, “मां कामाख्या के आशीर्वाद से, मैं असम के लोगों की सेवा करने के मौके का इंतजार कर रहा हूं. गौरवशाली असम पुलिस का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा जताने के लिए माननीय मुख्यमंत्री असम का आभार।’