3 दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश : स्कूल, दफ्तर सब होंगे बंद, लॉकडाउन जैसी रहेगी स्थिति,जानिए वजह
नई दिल्ली : 8 से 10 सितंबर के बीच सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। स्कूल-कॉलेज से दफ्तर तक सबकुछ बंद रहेगा। नई दिल्ली क्षेत्र में तो वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित होगी। दिल्ली में तीन दिन के इस बंद की तुलना लॉकडाउन की जा रही है। इन प्रतिबंधों की वजह से पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों से पहले ही माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेहमान आ रहे हैं और इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है। दरअसल,दिल्ली में जी 20 सम्मेलन की वजह से 8 से 10 सितंबर के बीच सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई हैं।
तीन दिन लॉकडाउन जैसी स्थिति
हालांकि, राज्य और केंद्र सरकार के अलावा पुलिस ने इन छुट्टियों को लेकर विस्तृत गाइडलाइंस जारी की हैं। यह साफ किया गया है कि दूध, सब्जी, फल, किराना और दवा की दुकानें खुली रहेंगी। नई दिल्ली क्षेत्र में भी जरूरी सेवाओं और वस्तुओं की आपूर्ति पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। अस्पताल जाने पर किसी तरह की रोक नहीं है। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के लिए भी छूट दी जाएगी।
यदि आप नई दिल्ली क्षेत्र में रहते हैं तो उस दिन आपको शराब की दुकानें, पब और क्लब आदि बंद मिलेंगे। नई दिल्ली क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान मॉल, बाजार आदि बंद रहेंगे। लेकिन दिल्ली के दूसरे इलाकों में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। रोज की तरह सभी दुकानें खुलेंगी। शराब की दुकानों को लेकर भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। हालांकि, दुकानों के बंद रहने की आशंका में लोग पहले से शराब खरीदकर रख रहे हैं। सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा और गुरुग्राम में भी लोग तीन दिन का स्टॉक जुटा रहे हैं।
दरअसल,सीएम अरविंद केजरीवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन तारीखों पर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही सभी प्राइवेट ऑफिस और संस्थान भी बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे, जिन्हें प्रशासन ने पहले ही चिह्नित कर लिया है।