26 शिक्षकों पर गिरी गाज: फोटो खींचकर नहीं भेजना हेडमास्टरों को पड़ा महंगा, वेतन काटने का आदेश जारी, शो काज भी

जमुई। हेडमास्टरों को विभाग की नाफरमानी भारी पड़ गयी है। विभाग ने 26 प्रधानाध्यापकों के वेतन काटने का आदेश दिया है। जिले के खैरा, सिकंदरा, सोनो, चकाई, झाझा और अलीगंज के 26 स्कूलों के हेडमास्टरों के वेतन काटने का आदेश दिया गया है। वहीं सभी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सुबह छह बजे सभी शिक्षकों के साथ नोटकैम के माध्यम से फोटो लेकर और लिये गये फोटो के कैप्शन में स्कूल का नाम, प्रधानाध्यापक का नाम सहित पदस्थापित शिक्षकों की संख्या एवं बिना सूचना के अनुपस्थिति शिक्षकों की संख्या अंकित करते हुए, शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में सुबह 6:10 तक भेजने का निर्देश दिया गया था।

शिक्षा विभाग के आदेश को जमुई के खैरा,सिकंदरा, सोनो, चकाई, झाझा और अलीगंज के 26 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा फोटो खींचकर शिक्षा विभाग के ग्रुप में नहीं भेजा गया। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने जिला शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो नहीं भेजने वाले 26 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

सिपाही-दारोगा से भिड़ा : शराब तस्कर को पकड़कर लाया सिपाही , लेकिन दारोगा ने नहीं दर्ज की FIR, मामला पहुंचा SP के पास, फिर...

Related Articles

close