झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों पर गिरी गाज

रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों पर अलग-अलग मामले में कार्रवाई की गयी है. रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो पर विभागीय कार्यवाही चलाने का फैसला लिया गया है. उनके खिलाफ गोला प्रखंड में सोलर लाइट, एलईडी स्ट्रीट लाइट तथा पानी टैंकर की खरीदारी में अनियमितता बरतने का आरोप है।

क्या है मामला

नीमडीह के तत्कालीन डेविड बलिहार पर मनरेगा में मानव दिवस जन की धीमी प्रगति, खर्च के प्रतिशत में कमी के साथ एमआइएस एंट्री व जॉब कार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी कमी का आरोप है. इन आरोपों के कारण डेविड बलिहार को निंदन की सजा दी गई. जांच में यह बात सामने आयी कि लक्ष्य के विरुद्ध सिर्फ 31.31 प्रतिशत योजनाओं को पूर्ण किया गया है. वहीं गोला के तत्कालीन बीडीओ पवन कुमार महतो पर सोलर लाइट, एलईडी स्ट्रीट लाइट व पानी टैंकर की खरीदारी में अनियमितता बरतने का आरोप है. इस पर रामगढ़ डीसी ने कार्यवाही की अनुशंसा की थी. इसके बाद सरकार ने पवन कुमार महतो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है. जांच संचालन पदाधिकारी रिटायर आईएएस अरविंद कुमार को बनाया गया है.

Transfer posting : जिले में 9 एसआई की हुई पोस्टिंग

Related Articles

close