43 शिक्षकों पर गिरेगी गाज: फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी की बड़ी शिकायत, 4 पर बर्खास्तगी की अनुशंसा, बाकियों पर भी गिरेगी...

Teacher job on fake certificate: फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक की नौकरी की शिकायत कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ही जिले में फिर से 43 नयी शिकायत आयी है। जांच में 43 शिक्षक का फर्जी प्रमाण पत्र मिला है। नया मामला बिहार के सीवान का है। सक्षमता परीक्षा के बाद सीवान जिला भर के कुल 43 शिक्षक का फर्जी प्रमाण पत्र मिला है।

विभाग की तरफ से अब इस मामले में नये सिरे से जांच की जायेगी। वहीं 4 शिक्षक को बर्खास्त करने की भी अनुसंसा किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बार-बार बुलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी कई शिक्षक अभी तक उपस्थित नहीं हो रहे है। आपको बता दें कि सभी शिक्षकों को 15 अप्रैल तक डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था। लेकिन बहुत ऐसे शिक्षक है जिन्होंने अपना वेरीफिकेशन नहीं कराया है। शिक्षा विभाग उन सभी शिक्षकों को फर्जी मानते हुए आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है।

आपको बता दें कि राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सभी नियोजित शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा लिया गया था। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन लिया था। इस दौरान विभाग ने पाया की बीटेट, सीटेट या एस्टेट के प्रमाणपत्र में एक ही रोल नंबर से की आवेदन किए गए है। ऐसे की शिक्षक को चिह्नित किया गया है। सीवान के ऐसे 43 शिक्षकों को चिह्नित किया गया है।

ऐसे जांच के बाद 4 शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की भी अनुशंसा की गई है। ये सभी शिक्षक अब जांच के दायरे में आ गए है। जिला स्थापना पदाधिकारी ने बताया की चिह्नित शिक्षकों पर जांच चल रही है। सभी के ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी। कार्रवाई होने के बाद सभी शिक्षकों का नाम भी प्रसारित कर दिया जाएगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story