पुष्पा-2 के हीरो अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुष्पा-2 फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पा-2 के प्रीमियर पर हुई भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म के प्रीमियर पर भगदड़ हो गयी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गयी जबकि उनके बच्चे जख्मी हो गये थे.
घटना के वक्त अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे. इसी केस में पुलिस ने अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ केस दर्ज किया था.