“सिंदूर डालो या हथकड़ी पहनो” सुनते ही यूट्यूबर की हो गयी सिट्टी-पिट्टी गुम, फिर थाने में ऐसे हुई दो यूट्यूबर की शादी, खूब हो रही चर्चा
लोहरदगा। दो यूट्यूबरों का प्रेम विवाह इन दिनों खूब चर्चाओं में है। दरअसल रंजन गोप और होलिका कुमारी मिलकर यूट्यूब पर गाना तैयार करते थे। फिल दोनों में प्यार हो गया। रंजन ने होलिका से शादी करने का वादा किया था। इसी बीच रंजन विवाह के अपने वादे से मुकर गया। मामला महिला थाने में पहुंच गया था। मामले में पुलिस ने पहल की। दोनों के स्वजनों को बुलाकर समझाया और सभी शादी के लिए राजी भी हो गए। इसके बाद रंजन ने भी शादी के लिए हामी भर दी। लोहरदगा सदर थाना परिसर के शिव मंदिर में दोनों परिवारों की मौजूदगी में रंजन और होलीका विवाह बंधन में बंध गए।
मामला लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। जहां रघु टोली के और रंजन गोप और गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के ब्रांग गांव की होलिका कुमारी साथ मिलकर यूट्यूब पर गाना तैयार करते थे। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया। पहले रंजन करता था कि वो होलिका से शादी करेगा, लेकिन बाद में वो शादी से मुकरने लगा, जिसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा।
लोहरदगा महिला थाना पुलिस ने लड़की का साथ दिया. रंजन को बुलाकर समझाया कि या तो वरमाला डालो या फिर हथकड़ी पहनो। पुलिस की बात सुन रंजन भी सकते में आ गया और शादी के लिए राजी हो गया। लोहरदगा सदर थाना परिसर के शिव मंदिर में ही पुलिसवाले बाराती-घराती बने, लड़का-लड़की के घरवालों को मेहमान के तौर पर बुलाया गया, जहां रंजन और होलिका कि हिंदू रीति-रिवाज से शादी हो गयी।