राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया मतदाता घोटाले का आरोप…किया चौंकाने वाला दावा!

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में वोटर घोटाले का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि महाराष्ट्र में आश्चर्यजनक ढंग से अचानक मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है.

राहुल गांधी ने कहा कि सूबे में विधानसभा चुनाव 2019 और 2024 में लोकसभा चुनाव के बीच पूरे 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जुड़े लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव से हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने में ही 39 लाख नए मतदाता जुड़ गए.

राहुल गांधी ने पूछा है कि ये 39 लाख लोग कौन हैं? कहां से आ गए?

राहुल गांधई ने दावा किया कि यह संख्या हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं के बराबर है.

नेता विपक्ष ने कहा कि गंभीर सवाल यह है कि आखिर महाराष्ट्र में राहुल की कुल मतदाता आबादी से ज्यादा मतदाता क्यों हैं? राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा महाराष्ट्र में अचानक मतदाता बनाने से हुआ है.

 

विपक्ष निर्वाचन आयोग पर लगाता है आरोप

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी या कांग्रेस सहित विपक्ष के अन्य नेताओं ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग पर भाजपा के प्रति पक्षपात करने या फिर गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

इसी साल राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आये विपरित चुनाव परिणाम के पश्चात कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी सहित अन्य आरोप लगाए थे. चुनाव की तारीखों के निर्धारण से लेकर केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती तक में विपक्ष, चुनाव आयोग पर पक्षपात या गड़बड़ी करने का आरोप लगाता है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे सहित अन्य नेताओं का बैग चेक किए जाने पर भी खूब हंगामा हुआ था.

मुख्य चुनाव आयोग ने इस अंदाज में दिया जवाब

अब इसी साल जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी तब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सिलसिलेवार ढंग से आंकड़ों सहित विपक्ष के तमाम आरोपों का जवाब दिया था.

राजीव कुमार ने यह भी कहा था कि जब विपक्ष को किसी प्रदेश में जीत मिलती है तो कोई सवाल नहीं उठता लेकिन हारते ही आरोप लगने लगते हैं. मुख्य चुनाव आयोग ने शायराना अंदाज में जवाब दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *