Rahul Gandhi Disqualified : राहुल गांधी सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका, 3 राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद, देखें Video

नई दिल्ली: लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के 11 दिन बाद राहुल गांधी सोमवार को सूरत कोर्ट के लिए रवाना हो गए। इससे पहले सुबह करीब साढ़े 10 बजे सोनिया गांधी राहुल से मिलने उनके घर पहुंची। सोनिया से मिलने के 1 घंटे बाद राहुल अपने घर से सूरत के लिए निकल गए। राहुल के साथ प्रियंका गांधी, राजस्थान के CM अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी सूरत जा रहे हैं।

मोदी सरनेम मामले में 23 मार्च को सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी माना और उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के दूसरे दिन यानी 24 मार्च को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो गई थी. कोर्ट ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए राहुल गांधी को 30 दिन का समय दिया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story