'राहुल गांधी 41 हजार की टीशर्ट पहन पदयात्रा पर निकले'...BJP ने राहुल की टी-शर्ट के साथ कीमत किया ट्वीट... लिखा...भारत देखो

रांची। राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। लेकिन चर्चा आजकल भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा राहुल गांधी की टी शर्ट की हो रही है। दरअसल राहुल गांधी ने पदयात्रा के दौरान जो टी शर्ट पहनी है, उसकी कीमत 41,257 रुपये है। बीजेपी ने राहुल गांधी की टी शर्ट वाली फोटो के साथ उसकी कीमत सोशल मीडिया में वायरल कर दी है। हालांकि इस मामले में कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।

बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की गई है। इसमें वह सफेद रंग की टी-शर्ट पहने दिखते हैं। बीजेपी ने दावा किया है यह टी-शर्ट burberry कंपनी की है और इसकी कीमत 41,257 रुपए है। खास बात यह है कि राहुल गांधी की इस फोटो को खुद कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं। इस यात्रा की कुछ फोटोज कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थीं।

फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस की तरफ से लिखा गया- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी 'Village cooking Channel' की टीम से मिले. बता दें कि 'Village cooking Channel' बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. बाद में कांग्रेस की तरफ से जारी की गई एक फोटो को बीजेपी ने शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने burberry की टी-शर्ट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. इससे राहुल गांधी की टी-शर्ट, बिल्कुल मिलती-जुलती दिखती है. बताया गया है कि राहुल ने जो टी-शर्ट पहनी है, वह burberry कंपनी की है और इसकी कीमत 41,257 रुपए हैं. फोटो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा- भारत, देखो!

इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया। कांग्रेस ने भी ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा, कि भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गये क्या। मुद्दे की बात करो, अगर टी शर्ट पर बात करनी है, तो फिर मोदी जी के 10 लाख के शूट और चश्मे पर भी बात होगी। वहीं इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी भी बीजेपी पर आक्रमक दिख रहे हैं। उन्होंने कहा- भाजपा सोचती है कि वो सीबीआई, ईडी और आईटी का उपयोग करके विपक्ष को डरा सकती है। समस्या यह है कि वे भारत के लोगों को नहीं समझते हैं। भारतीय लोग डरते नहीं हैं। एक भी विपक्षी नेता भाजपा से नहीं डरने वाला है।

बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को तमिलनाडु में कन्याकुमारी जिले के नागरकोइल शहर में 'भारत जोड़ो यात्रा' के तीसरे दिन की शुरुआत की है। यात्रा का तीसरा दिन नागरकोइल के स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज से तमिलनाडु के अझगियामंडपम जंक्शन तक चलेगा।इस यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर की दूरी तय होगी। यह यात्रा 150 दिनों में पूरा होगा और 12 राज्यों से होकर गुजरेगा। 11 सितंबर को केरल पहुंचने के बाद, यात्रा अगले 18 दिनों तक इसी राज्य से गुजरेगी। जिसके बाद 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story