VIDEO देख बौखलाये राहुल गांधी: चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को दे दी कड़ी चेतावनी, लिखा, ऐसी कार्रवाई होगी, कि…
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को वॉर्निंग दी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो को रीपोस्ट करते हुए यह बात कही है।
दरअसल, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…। इसके बाद आगे उन्होंने लिखा- भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है। इस वीडियो में एक युवक कई बार ईवीएम पर कई बार वोट डालता हुआ दिख रहा है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता फिलहाल प्रामाणित नहीं पाई है। लेकिन अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की बूथ कमेटी की वोट लूट करार दिया है।
इसी वीडियो को री पोस्ट कर राहुल गांधी ने तीखी नाराजगी जतायी है। राहुल गांधी ने लिखा है कि अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है। कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें। वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।