बीच सड़क पर मटकते बारातियों से रेल यात्री शामत में… कईयों की ट्रेन छूटी….पूर्व मंत्री को भी पैदल ही…

रांची। शादी…पार्टी…बारात… डांस… किसे ये तमाम चीजें पसंद नहीं है। लेकिन शादी में ये शौक कईयों के लिए शामत बन रहा है। मेन रोड में बारातियों के ठुमके से इस कदर जाम लग रहा है कि कई लोगों की ट्रेनें हर दिन छुट रही है। शहर में स्थित होटल बीएनआर चाणक्या रेलवे स्टेशन जाने के रास्तेद पड़ता है। शादी के इस सीजन में होटल बुक रहता है और जमकर शादियां होती है। बारात की वजह से जाम के हालात आये दिन बन रहे हैं। इसी जाम में शुक्रवार को पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी फंस गये। पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी फंस गए थे। वह भी परिवार संग गाड़ी को बीच रास्ते में छोड़कर स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसएसपी से फोन पर इसकी शिकायत भी की।

इनसब के बीच बाराती भी मेन रोड से ही बारात निकालते हैं, जिसकी वजह से आये दिन जाम की स्थिति बन जाती है। शुक्रवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सोंे की ही तरह यहां भी विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान सड़क पर जाम लगा रहा, जिसमें रांची-हावड़ा एक्सप्रेस के कई यात्री फंसे रह गए और करीब 70 से अधिक की ट्रेन छूट गई सड़कों पर बैंडबाजा के साथ बराती ठुमकते हुए लड़कीवालों की चौखट तक पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से जमकर जाम की नौबत आ रही है।

अक्सर होटल चाणक्य में कार्यक्रम होने के कारण जगह नहीं होने से लोग परिसर के बाहर ही गाड़ी पार्क देते हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होती है, जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस पर यातायात पुलिस और प्रशासन सख्ती नहीं बरतता है। नतीजतन यात्रियों को परेशानी होती है। शुक्रवार को बारात की वजह से जाम के हालात के बीच कई लोग पैदल ही दौड़ते भागते स्टेशन पहुंचने को मजबूर है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story