रेलवे कर्मचारी की मौत : पत्नी को बचाने के चक्कर में करंट लगने से पति की गई जान
जमुई : बिहार के जमुई से एक दर्दनाक खबर आ रही है, जहां एक रेलवे कर्मचारी अपनी पत्नी को बचाने में अपनी जान गवा बैठा। यह घटना जिले के झाझा रेलवे कॉलोनी का है।
दरअसल , सोमवार की सुबह उनकी पत्नी घर की सफाई कर रही थी उसी वक्त महिला को करंट लग गया. पत्नी की चिल्लाने आवाज सुनकर बचाने गए पति की करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई। जहां अपनी पत्नी को करेंट से बचाने गए रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने रेलवे कर्मचारी को रेलवे अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पवन कुमार झाझा रेलवे मेमू कार शेड में एमसीएम के पद पर कार्यरत थे. जो आज सोमवार की सुबह अपने सरकारी आवास पर ही सो रहे थे. उसी समय पत्नी सुबह में उठकर अपने घर की साफ-सफाई कर रही थी. अचानक उसे करंट लगने की आवाज सुनकर पति उठकर बचाने के लिए वहां पहुंचा और पत्नी को करंट की चपेट से छुड़ाया. जबकि वह खुद ही करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत