Railway JOB : रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक के पदों पर निकली है बंपर नौकरियां, देखिये यहां भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल
RPF Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी का सपना कई युवाओं का होता है। आपका ये सपना पूरा हो सकता है। आपने अगर नौकरी से जुड़ी शर्तों को पूरा कर लिया, तो आप भी RPF का हिस्सा बन सकते हैं। RRB यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RPF कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे जान लें कि आरआरबी जल्द ही कांस्टेबल और SI भर्ती से जुड़ी नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर देगी।
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य हों, वे आवेदन शुरू होने के बाद आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल के तहत करीब 2250 भर्तियां निकाली हैं। जिसमें से आरपीएफ कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती होनी है व SI यानी सब इंस्पेक्टर के 250 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
RPF Jobs 2024 चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरने के बाद होगा।
RPF Jobs 2024 आयु सीमा
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं, आरपीएफ के कांस्टेबल पद के लिए तय आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिल सकती है।
Railway Police Recruitment 2024 क्वालिफिकेशन
आरपीएफ भर्ती 2024 के कांस्टेबल पद के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं, सब इंस्पेक्टर के पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएट होना चाहिए। इस भर्ती में महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इस भर्ती से जुड़ी अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है। पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही ये नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसमें आवेदन करने की तारीख और अन्य जरूरी डिटेल शामिल होगी। इसीलिए उम्मीदवारों को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहने की सलाह दी जाती है।