झारखंड-बिहार के रेलवे यात्री ध्यान दें! ये ट्रेनें इस महीने नहीं होगी संचालित, देख लीजिये पूरा शेड्यूल

Attention railway passengers of Jharkhand-Bihar! These trains will not operate this month, see the complete schedule

Rail News: नये साल के पहले ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर है। बिहार झारखंड के रेल यात्रियों के लिए ये ट्रेनें दिसंबर महीने में उपलब्ध नहीं होगी। पूर्व मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन 03253/07255 पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के रैक को कुम्भ मेला जाने वाले रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा इस गाड़ी के रैक का उपयोग कुम्भ मेला स्पेशल के रूप किया जाएगा ।

 

इस कारण पटना-सिकंदराबाद के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन नहीं होगा । परिचालन नहीं होने वाली गाड़ी:-

01. दिनांक 16, 18, 23, 25 एवं 30 दिसम्बर, 2024 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन नहीं होगा ।

02. दिनांक 18, 20, 25 एवं 27 दिसम्बर तथा 01 जनवरी, 2025 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07255 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन नहीं होगा ।

 

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

  1. प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाए । उनकी यात्रा सुगम और सुखद रहे । महाकुंभ के दौरान रेलवे के दौरान 3000 स्पेशल गाडियाँ सहित 13000 से अधिक रेल गाडियाँ चलायी जाएंगी । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जो रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही है । 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल एवं 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है ।
झारखंड के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, कई ट्रेनें हुई रद्द, 13 ट्रेनों को रूट भी बदले, यात्रा से पहले देखें लिस्ट

Related Articles

close