रेलवे ने X को भेजा नोटिस, कहा भगदड़ की वीडियो हटाए ट्रेनों के संचालन में हो रही है देरी

Railway sent notice to X, said remove the stampede video, there is delay in running trains

रेलवे ने सोशल मीडिया एक्स से285 वीडियोज को हटाने का निर्देश दिया है. लेकिन सवाल है रेलवे मंत्रालय ने ऐसा क्यों किया?



दरअसल, रेलवे ने 15 फरवरी को नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की सारे वीडियों को एक्स से हटाने को कहा है. रेलवे ने ये निर्देश 17 फरवरी को दिया है.

बता दें कि रेलवे द्वारा एक्स को भेजे गए नोटिस पर लिखा है कि ये न कैवल नैतिक मानदड़ो के खिलाफ है.

बल्कि एक्स की कॉन्टेंट पॉलिसी के भी खिलाफ है. क्योंकि इस तरह के वीडियो को शेयर करने से कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं.

इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए भी ऐसे कॉन्टेंट भारतीय रेलवे के संचालन को प्रभावित कर सकते हैं.

Related Articles