Rain Alert : स्कूल- कॉलेज आज रहेंगे बंद, भारी बारिश को देखते हुए लिया फैसला, 2 दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग न्यूज : देशभर के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाकर रखी है. जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, , ओडिशा, तेलंगना, दिल्ली समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में स्थिति को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के जिला कलेक्टर संजय मीणा ने भारी बारिश को देखते हुए कल यानि 20 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. आइए जानते है अन्य राज्यों का भी हाल ….

तेलंगाना में 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

हैदराबाद मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक डॉ. के. नागरत्नम ने बताया कि वर्तमान में मौसम की स्थिति से संकेत मिलता है कि ओडिशा और इसके आसपास के इलाकों में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम मध्य खाड़ी में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. तेलंगाना में आज और कल कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है, इसलिए 2 दिन के लिए तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो पालघर और रायगढ़ में आज (बुधवार) मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, ठाणे, मुंबई, रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सिंद्धुदुर्ग इलाके में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 20 जुलाई की बात करें तो पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट रहेगा.

बिग न्यूज : छुट्टियों को लेकर बीमारी की बहानेबाजी अब नहीं चलेगी... हेमंत सरकार ने जारी किया ये सख्त निर्देश...जानिये अब छुट्टियों को लेकर ...

Related Articles

close