बारिश का अलर्ट : झारखंड में होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

रांची। शनिवार की देर शाम से ही राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बारिश हो रही है। इस सप्ताह अभी और बारिश पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक झाऱखंड में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। नार्थ बंगाल की खाड़ी और गंगेटिक वेस्ट बंगाल के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब लो प्रेशर एरिया में बदल कर उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। इसका असर नार्थ ओडिशा, गंगेटिक वेस्ट बंगाल और झारखंड के ऊपर पड़ेगा. इसके प्रभाव से ही अगले दो दिनों तक राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

मानसून की स्थिति को बेहद अनुकूल बताते हुए मौसम केंद्र रांची ने सोमवार को पश्चिम सिंहभूम, गुमला और सिमडेगा में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, खूंटी और रांची जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने और ओडिशा से साइक्लोनिक सर्कुलेशन के झारखंड में प्रवेश करने की वजह से राज्य में झमाझम बारिश हो रही है।

18 जुलाई तक झारखंड में रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी। इस बारिश का खासा असर राज्य के दक्षिण व मध्य इलाके में देखने को मिलेगा।राज्य में बारिश के साथ कई इलाकों में वज्रपात भी होंगे। हालांकि मौसम विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। अभिषेक आनंद के अनुसार इस बारिश से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में बन रहा एक नया सिस्टम। इसका असर 21-22 जुलाई से पूरे झारखंड पर पड़ेगा। इस दौरान तीन से चार दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story