झारखंड में बारिश: बेमौसम बारिश से मौसम बढ़ेगी कनकनी, मौसम विभाग ने दे दिया अलर्ट, अगले दो दिन मौसम…
Rain in Jharkhand: Kankani weather will increase due to unseasonal rain, Meteorological Department has given alert, weather for next two days...
Jharkhand Weather News: झारखंड में आज से मौसम फिर बदलने वाला है। ठंड में बारिश का कॉकटेल वाला वेदर आज से देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है। जाहिर है ये बदलाव झारखंड में ठंड को और बढ़ा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ राज्य में दस्तक देने वाला हैं।
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्से में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती हैं. दिन के समय ठंड में बढ़ोतरी होगी, खासकर रात के वक्त तापमान में काफी कमी हो सकती है। सुबह के वक्त कोहरा और कंपकंपी वाली ठंड रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल के दक्षिणी भाग में बने फेंगल साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब खत्म हो चुका है, क्योंकि यह अरब सागर की तरफ बढ़ चुका है लेकिन चिंता न करें, आने वाले 7-9 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ झारखंड में फिर से ठंड और बारिश लेकर आएगा. रांची, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और सिमडेगा में हल्की बारिश और ठंड का एहसास होगा।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 15 दिसंबर के बाद तक तो न्यूनतम तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में न्यूनतम तापमान 5 के आसपास या इससे नीचे रह सकता है. जिससे लोगों और अधिक गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि, बीते साल नवंबर के अंत से ही जबरदस्त ठंड देखने को मिला था.