Rain News : दशमी में भी मौसम की मेहरबानी नहीं…प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार होगी बारिश…बिहार, बंगाल में भी अलर्ट

रांची। मौसम ने इस बार दुर्गापूजा का मजा किरकिरा कर दिया है। सप्तमी से शुरू हुई बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज दशमी में भी मौसम राहत देने के मूड में नहीं है। मौसम विभाग चेतावनी दी है कि झारखंड ही नहीं बिहार और बंगाल में विजयादशमी में बारिश होगी। मौसम विज्ञानी की मानें तो पांच अक्टूबर तक प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में अच्छी वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान 10-12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार है। मौसम विज्ञानी की मानें तो पश्चिम मध्य एवं उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है।

5 अक्टूबर को भी भारी बारिश की संभावना

मौसम केंद्र के मुताबिक, 5 अक्टूबर को भी राज्य में भारी बारिश की संभावना जतायी है. राज्य के मध्य भाग यानी रांची समेत बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी एवं रामगढ़ तथा उत्तर-पश्चिमी भाग यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.

बिहार में मौसम विज्ञान ने राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक इसी प्रकार के मौसम का मिजाज बना रहेगा। दशहरा के दिन राजधानी समेत प्रदेश के 17 जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। जबकि, प्रदेश के दो जिलों के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज जिले भारी वर्षा की चेतावनी है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, केरल, लक्षद्वीप, झारखंड के कुछ हिस्सों, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान में पूर्वोत्तर भारत , बिहार, दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी आज यानी 5 अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

HPBL ब्रेकिंग : गाड़ी से कुचलकर DSP की हत्या..... छापा मारने गये डीएसपी पर चढ़ा दिया ट्रक, मौके पर ही हो गयी मौत... IG-SP पहुंचे मौके पर ...

Related Articles

close