राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजूक….वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया…डाक्टरों ने कहा, हालत बेहद गंभीर, अभी कुछ नहीं….

नयी दिल्ली । मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक (Raju Srivastava’s condition critical) बतायी जा रही है। दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स (AIIMS) में भर्ती राजू श्रीवास्व को वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गयी है, जिसमें 100 फीसदी ब्लाकेज मिला मिला है। डाक्टरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है, फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक : जिम में पड़ा कॉमेडियन को दिल का दौरा…. हालत गंभीर, एम्स में कराया गया भर्ती: राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजूक….वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया…डाक्टरों ने कहा, हालत बेहद गंभीर, अभी कुछ नहीं….

Read more: राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजूक….वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया…डाक्टरों ने कहा, हालत बेहद गंभीर, अभी कुछ नहीं….

AIIMS में आज सुबह राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें इमरजेंसी में मेडिसिन डिपार्टमेंस में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया, बाद में सीसीयू में उन्हें भर्ती किया गया। डाक्टरों ने बताया कि उन्हें आपातकालीन चिकित्सा विभाग के डाक्टरों की एक टीम ने रिकवर किया था। इसके बाद उन्हें कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती किया गया था। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव में दिल्ली में थे। वो बुधवार को होटल के जिम में वर्कआउट के दौरान वो ट्रेड मिल में दौड़ रहे थे, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आया और वो ट्रेड मिल पर ही गिर गये। जिम ट्रेनर ने दौड़कर उन्हें उठाया और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

नहीं रहे 'लापतागंज के चौरसिया' हार्ट अटैक से हुई मौत, आर्थिक तंगी से थे परेशान

Related Articles

close