RAMBHA CAR Accident: बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा का हुआ एक्सीडेंट… कार पूरी तरह से चकनाचूर,अस्पताल में भर्ती हैं बेटी
रंभा कार एक्सीडेंट: बॉलीवुड की जाने-माने अभिनेत्री और कई बड़ी फिल्मों में रोल निभाने वाली अभिनेत्री ऐक्ट्रेस रंभा को लेकर एक बड़ी और शॉकिंग खबर सामने आई है। रंभा की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट में एक्ट्रेस रंभा की कार चकनाचूर हो गई इस खबर से रंभा के फैंस को परेशान कर दिया है। एक्सीडेंट के बाद रंभा की बेटी कोअस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि कार में एक्ट्रेस के बच्चे और उसकी नैनी भी मौजूद थी।
ऐक्ट्रेस रंभा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कार एक्सीडेंट की शॉकिंग खबर को फैंस के साथ शेयर किया है। उन्हें कार की तस्वीरें भी शेयर की है। हालांकि उनकी उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई है। उन्होंने लिखा है कि बच्चों को स्कूल से पिक करते हुए हमारी कार की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई। मेरे साथ बच्चे और नैनी भी कार में थे। हम सभी सुरक्षित हैं, हमें हल्की चोटें आई हैं। लेकिन मेरी नन्ही सासा अभी हॉस्पिटल में है, प्लीज सब उसके लिए दुआ करें।