रामगढ़ उपचुनाव ब्रेकिंग : NDA प्रत्याशी जीत के करीब पहुंची, जानिये अब तक किसे कितना मिला वोट….

रामगढ़। रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी जीत के करीब पहुंच गयी है। अब तक की काउंटिंग में 16863 वोट से आगे चल रही है। एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही है। सुनीता चौधरी को अब तक 51853 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 34990 मत प्राप्त हुए।
गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई है। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याकशी अपनी किस्मयत आजमा रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठान एक तरह से दांव पर लगी है।

27 फरवरी को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में लगभग दो लाख 28 हजार मतदाताओ ने वोट डाले थे. इसमे पुरूष एक लाख 15 हज़ार 931 और महिला एक लाख 12 हज़ार 221ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यानी 67.96 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. चुनाव मैदान में कुल 18 उम्मीदवार खड़े हैं, इनमें मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बजरंग महतो और आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी के बीच माना जा रहा है. मालूम हो कि ममता देवी को 5 वर्ष की सजा होने के बाद उनकी विधायक की सदस्यता रद्द होने के बाद यहां पर उपचुनाव हुआ है. रामगढ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गृह जिला है. ऐसे में पूरे झारखंड की नज़र रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर है.

रामगढ़ में उपचुनाव कराने की जरूरत क्यों हुई महसूस
मालम हो कि गोला गोली कांड में कांग्रेस विधायक ममता देवी को सजा होने के बाद उनकी सदस्यहता खत्म हो गई, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई और तय नियम के मुताबिक ममता देवी 11 साल तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले सकती हैं। उन्हेंम पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। बता दें कि इस गोलीकांड में दो की मौत होने के साथ 24 लोग घायल भी हुए थे।

बता दें कि काउंटिंग के लिए 40 टेबल लगाए गए हैं, जहां 11 राउंड में पूरी काउंटिंग संपन्न होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बजरंग महतो और आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी के बीच है. इस उपचुनाव में कुल 18 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. रामगढ़ उपचुनाव UPA और NDA दोनों के लिए काफी अहम है.
निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़ के एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि पूरे मतगणना केंद्र को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखा गया है. काउंटिंग की वीडियोग्राफी भी की जा रही है.

भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. मतगणना सेंटर के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई है. बिना अनुमति के किसी को भी मतगणना कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम मशीन की गिनती शुरु की जाएगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सुबह 9 बजे के बाद से रुझान आने शुरू होंगे और दोपहर बाद फाइनल रिजल्ट सामने आ पाएगा.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story