रांची : 6 लोगों की आत्महत्या के आरोपी बहु गिरफ्तार , 7 साल पहले परिवार के 6 लोगों ने एक साथ कर लिया था सुसाइड

रांची : राजधानी रांची में आर्मी में डॉक्टर रहे सुकांतो सरकार और उनके घर के पांच सदस्यों के द्वारा एक साथ आत्महत्या करने के मामले में घर की बहू मधुमिता सरकार को रांची पुलिस ने सात साल बाद गिरफ्तार किया है। रांची पुलिस की जांच में मधुमिता सरकार को ही घर के छह सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या की वजह माना गया है। आरोप सिद्ध होने के बाद मधुमिता सरकार को रांची पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

2016 के अक्टूबर में कांप गई थी रांची

गौरतलब है कि 9 अक्टूबर 2016 को राजधानी रांची में उस समय सनसनी फैल गई थी जब सदर थाना क्षेत्र स्थित रिवर्सा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1002 में एक साथ 6 लोगों ने मौत को लगा लिया था । अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ सुकांत सरकार की पत्नी अंजली सरकार, बेटे सुमित सरकार, सुमित की बेटी समिता सरकार, पार्थिव सरकार की पत्नी मौमिता सरकार और मौमिता की बेटी समिता सरकार के शव एक ही कमरे से पाए गए थे, जबकि डॉ सुकांत सरकार घायल अवस्था मे कमरे में पाए गए थे जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरी रांची थर्रा गई थी।

सदर थाना क्षेत्र स्थित रिवर्सा अपार्टमेंट में सेना के रिटायर डॉक्टर सुकांत सरकार ने ही परिवार के पांच सदस्यों को इंजेक्शन देकर मार डाला था और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को फ्लैट के जांच के दौरान कई पुर्जे भी मिले थे, जिनमें सभी छह की मौत की वजह बहू मधुमिता सरकार को बताया गया था. मधुमिता सरकार ने अपने ही पति, सास-ससुर सहित परिवार के दूसरे सदस्यों पर कई मामले दर्ज करवा रखे थे, जिनमें दहेज और प्रताड़ना प्रमुख थे. पूरा परिवार मधुमिता के द्वारा दर्ज करवाए गए मामलों से बेहद परेशान था. यहां तक कि कुछ एनजीओ के जरिए भी मधुमिता ने परिवार के लोगों के मधुमिता ने परिवार के लोगों के ऊपर कई तरह से दबाब डलवाए. इन सबकी वजह से पूरा परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा था और इसी तनाव में सबने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया.

7 साल चली जांच

सामूहिक आत्महत्या कांड की जांच पिछले 7 सालों से जारी थी. इस दौरान मधुमिता सरकार के खिलाफ कई अहम सबूत और दस्तावेज पुलिस को हाथ लगे जिसके बाद यह साबित हो गया कि परिवार के मौत के पीछे बहू मधुमिता सरकार का ही हाथ था. मामले में बहु मधुमिता सरकार को रांची पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है आज उन्हें ट्रांजिट रिमांड में रांची लाया जाएगा.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story