रांची : राजधानी में खून खराबा, जमीन कारोबारी कल्लू की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार

रांची । जिले के नामकुम स्थित टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग सरला बिरला स्कूल के समीप अपराधियों ने जमीन कारोबारी अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर टाटीसिलवे एवं नामकुम पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई एवम जांच में जुटी है। एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित भी मौके पर पहुंची. मालूम हो कि अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव पूर्व में जेल जा चुका है. क्रिसमस के दौरान मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. और उनपर कई मामले दर्ज थे।

इलाज के दौरान जमीन कारोबारी की हो गई मौत

जमीन कारोबारी को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. आनन-फानन में घायल कारोबारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. परिजन बेहतर इलाज के लिए मेडिका ले गए, जहां कारोबारी की मौत हो गयी. कल्लू आरा गेट निवासी रामअवध सिंह (डेयरी फार्म से सेवानिवृत्त) का बेटा था. वह जमीन कारोबार से जुड़ा था. वर्तमान में सिधाटोली, बड़ाम सहित अन्य जगहों पर जमीन का काम कर रहा था.

पूर्व में चचेरे भाई की हो चुकी है हत्या

पूर्व में भी कल्लू को मारने आए अपराधी उसके चचेरे भाई लाले यादव (पिता छेदीलाल यादव) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस समय भी अपराधी कल्लू को ही मारने आए थे. अपराधियों ने कल्लू समझकर लाले की हत्या कर दी थी. अनिल कुमार उर्फ कल्लू पूर्व में जेल जा चुका है. क्रिसमस के दौरान मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

नास्ता करने के दौरान हुई घटना

जानकारी के अनुसार कल्लू महिलौंग स्थित होटल के बाहर बैठकर चाउमिन खा रहा था. इसी दौरान अपराधी सामने से उसके पास आए और गोली चला दी. गोली उसके सिर में आरपार हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और अपराधी फरार हो गए. सूचना मिलने पर टाटीसिलवे एवं नामकुम पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित भी मौके पर घटना का जायजा ले रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story