Ranchi : इस दिन रांची आ सकती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान

Ranchi : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान झारखंड आने वाली है. सारा अली खान 12 जनवरी से मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में पहली बार आयोजित हो रहे हॉकी इंडिया वीमेन लीग के उद्धाटन समारोह में शामिल होंगी.

सारा अली के अलावे इस समारोह में अन्य सेलिब्रिटी से शामिल हो सकते है. हालांकि वो सेलिब्रिटी कौन है इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है.

बता दें कि इस वीमेन लीम में 13 मैच खेले जाएंगे. लीग में 4 टीमों के बीच मुकाबला होगा. इसमें दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वॉरियर्स, बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब शामिल है.

जिसमें झारखंड की छह महिला हॉकी खिलाड़ी भी शामिल रहेंगी, सूरमा हॉकी क्लब में झारखंड की बेटी सलीमा टेटे और निक्कि प्रधान खेलेंगी. वहीं दिल्ली एसजी पाइपर्स से संगीता कुमार और दीपिका सोरेंगे खेलेंगी. जबकि बंगाल टाइगर्स की ओर से ब्यूटी डुंगडुंग और बिनिमा धान खेलेंगी.

Cabinet Live: चंपई कैबिनेट के बैठक में आज 41 फैसलें पर लगी मुहर, देखें लाइव वीडियो

Related Articles

close