रांची ब्रेकिंग: जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े मारी गोली
Ranchi Breaking: Land businessman shot in broad daylight
रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद नामकुम पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है।
नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि मधु राय नामक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार किसी काम से मधु राय स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान कवाली में घात लगा कर बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अपराधियों की ओर से लगभग 12 राउंड फायरिंग की गई है।
इस गोली बारी के बाद मधु राय स्कूटी सहित सड़क पर ही गिर गए। घटना के वक्त आसपास मौजूद लोग और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।
हत्या के बाद मौके नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मधु राय नाम के जमीन कारोबारी की गोली मार हत्या की है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है।