रांची: विधायक के आवास के बाहर धूं-धूं कर जलने लगी बुलेट, खतरे से खेलते हुए विधायक ने यूं बुझाई आग

रांची: कचहरी के पास बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवास के समीप बीच सड़क पर अचानक बुलेट धू-धू कर जलने लगी। बाइक से निकलती आग की ऊंची लपटों के साथ सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. कुछ लोग अतिहातन कुछ लोग तो सड़क के किनारे रुक गए लेकिन कुछ लोग दुर्घटना को निमत्रण देते हुए सड़क पर आवागमन करते रहे।

सड़क पर मची हंगामे के बीच पहुंचे बेरमो विधायक ने साहस का परिचय देते हुए खुद ट्रैफिक का जिम्मा संभाला और सड़क पर उतर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रूप में लोगों को रोकने लगे और अगलगी से लोगों को दूर करने लगे. आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि बिजली के खंबों को भी अपने चपेटे में ले ली और फिर बिजली की तार से भी ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी. यह मजार करीब 45 मिनट तक चलता रहा. आग का भीषण रूप देख बेरमो विधायन अनूप सिंह ने अपने घर से पाइप के सहर पानी लेकर बाइक को बुझाने में लग गए. इतना ही नहीं आग बुझाने वाले यंत्र से खुद आग को काबू करने लगे. सड़क पर उनका यह रूप देख कोई नहीं बता पा रहा था कि यह विधायक है. हर किसी को लग रहा था मानो वह पुलिस से है तो कभी दमकल विभाग से।

प्रधानाध्यापक निलंबित : मध्याह्न भोजन राशि में गड़बड़ी करने के आरोप में BEO के जांच पर जारी हुआ आदेश

Related Articles

close