रांची: सरयू राय पर FIR हुआ दर्ज, ये लगा है आरोप

रांची। झारखंड में पूर्व मंत्री और भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) के संरक्षक सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के खिलाफ डोरंडा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आवेदन पर यह कार्रवाई की गई है। विधायक पर विभाग से दस्तावेज गायब कराने का आरोप लगा है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई तरह के विवादों में सरयू राय का नाम आ चुका है। इससे पहले जून महीने में स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से गलत ढंग से दस्तावेज लेने तथा इससे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन होने के मामले में डोरंडा थाने में सरयू राय के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में छेड़छाड़ की गई। इसमें अभियुक्त के रूप में व्हाइटनर लगाकर सरयू राय का नाम हटाकर उसपर अन्य कर्मी लिखा गया। उनके अनुसार, बाद में स्वयं अनुसंधान अधिकारी ने कोर्ट में आवेदन देकर सरयू राय का नाम जोड़ने का अनुरोध किया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story