रांची फायरिंग : बच्चों के आपसी विवाद मामले में राजधानी रांची में ताबड़तोड़ फायरिंग, अफरातफरी का माहौल, पुलिस ने जब्त किए दर्जनों खोखे...

रांची । राजधानी का सुखदेव नगर इलाका शनिवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बताया जाता है कि बच्चों के आपसी विवाद में एक घर पर हमला किया गया और दर्जनों राउंड फायरिंग की गयी. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. इस मामले में सिटी एसपी ने कहा कि अब तक की जांच में छह खोखे बरामद हुए हैं. फिलहाल इस गोलीबारी की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में घरों पर भी फ़ायरिंग की खबर है. साथ ही हवाई फायरिंग भी हुए है. बताया जा रहा है कि इलाके में बच्चों की आपसी लड़ाई के बाद फायरिंग हुई है. अपराधियों ने कई राउन्ड फायरिंग की है. घटना सुखदेवनगर के न्यू आनंदनगर की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधी 7 से 8 की संख्या में थे. हालांकि, घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है.

शुक्रवार रात से ही चल रहा है आपसी विवाद

ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद से इलाके माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एसपी कोतवाली डीएसपी सहित थाना प्रभारी मामले की जांच में जुटे हुए है. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार रात से ही दो पक्षों में मारपीट की घटना चल रही थी.

घर घुसकर पिता से भी की थी मारपीट'

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला शनिवार से ही चला आ रहा है. बच्चों के बीच किसी मामले को लेकर आपसी लड़ाई हो गयी थी. लड़ाई ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूसरे पक्ष के लोग सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित युवक के घर आ गए और पिता से भी मारपीट की. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि उन्होंने साथ ही धमकी दी कि पुलिस प्रशासन की मदद लेने पर जान से मार दिया जाएगा.

शनिवार सुबह भी आए थे आरोपी

लड़ाई के अगले दिन शनिवार को सुबह करीब 11.30 मिनट पर वो लोग दुबारा आए और फिर से झड़प हुई. खबरों की मानें तो शाम में वे लोग काफी संख्या में पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की जांच जारी है और करीब 5 से 6 खोखे गोली के बरामद कर लिए गए है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story