रांची: छात्रा की गोली मारकर हत्या, सनकी आशिक ने छात्रा को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी …

रांची: बिहार के नवादा की छात्रा निवेदिता झारखंड की राजधानी रांची में रहकर ग्रेजुएशन कर रही थी. आज शुक्रवार को रांची के अरगोड़ा चौक के पटेल पार्क के सामने वाली गली में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाइक सवार ने उसे काफी करीब से गोली मारी और फरार हो गया. इधर, आनन- फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने एक छात्रा को गोली मार दी और फरार हो गया. वारदात में गंभीर रूप से घायल छात्रा निवेदिता को इलाज के लिए तत्काल रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी।

पुलिस ने शुरू कर दी छानबीन घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी शुभांशु जैन, हटिया डीएसपी राजा कुमार मिश्रा और अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल को सील कर दिया गया और जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं। अपराधियों की धड़-पकड़ की कोशिशें भी तेज कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक निवेदिता ने रांची से बीबीए की पढ़ाई पूरी कर ली थी और नवादा लौटने की तैयारी थी और नवादा लौटने की तैयारी में थी। 14 मई को उसे हॉस्टल खाली करना था । निवेदिता उसी की तैयारी में लगी थी लेकिन इससे पहले गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने उक्त घटना हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रांची के सबसे पॉश इलाके हरमू में अपराधियों ने एक युवती को हॉस्टल में घुसकर गोली मार दी। युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोचिए जब राजधानी के सबसे पॉश इलाके की कानून व्यवस्था की यह दुर्दशा है, तो सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बेटियां कितनी सुरक्षित होगी? लेकिन मुख्यमंत्री को आजतक राज्य की इस गंभीर समस्या से कोई फर्क नहीं पड़ा। आए दिन बेटियों के ऊपर अत्याचार की खबरें सामने आ रही है। केरल स्टोरी की तर्ज पर साजिशकर्ता राज्य में एक्टिव है, कल ही लालपुर थाने में एक लड़की की छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया गया। मुख्यमंत्री जी जब राज्य की बहु बेटियों को सुरक्षा देने में आपकी सरकार अक्षम है तो और क्या उम्मीद की जा सकती है?

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story