रांची: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता को अपराधियों ने दौड़कर मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के राजाहाता मुहल्ला में हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा पर फायरिंग की गई. तीन अपराधियों ने अधिवक्ता को दौड़ाकर गोली मारी. घटना देर रात की है. अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा रातू रोड मेट्रो गली के रहने वाले हैं. घटना में उन्हें एक गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार की रात अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा अपने एक क्लाइंट से मिलने के लिए गए थे. उनका क्लाइंट राजाहाता मुहल्ला में चूना भट्टा स्थित संस्कृत विद्यालय वाली गली में रहता था. क्लाइंट से बातचीत के बाद वे उनके घर से निकले ही थे कि अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. अधिवक्ता को एक गोली लगी. गोली लगते ही वे जमीन गिर पड़े. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौक से फरार हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में रहने वाले लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने फौरन मामले की सूचना रांची के सुखदेव नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल अधिवक्ता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. अधिवक्ता का इलाज जारी है, वहीं पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है।

गजब के चोर : बैंक का लॉकर नहीं तोड़ पाये, तो गुस्साये चोरों ने पूरे बैंक में ही लगा दी आग, पूरा बैंक हो गया खाक

Related Articles

close