रांची: जमीन कारोबारी ने की आत्महत्या, लैंड स्कैम मामले में ईडी ने भेजा था समन, जांच में जुटी पुलिस

रांची: लालपुर के रहने वाले एक जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने आज सुसाइड कर लिया है। जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में पास के ऑर्किड अस्पताल ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली। कृष्णकांत लालपुर के सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहते थे। पूरी घटना स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं आत्महत्या के पीछे की वजह भी सामने नहीं आई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

ईडी ने भेजा था समन

बताया जा रहा है कि लैंड स्कैम मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें समन भेजा था। आशंका जताई जा रही है कि वह इसी नोटिस की वजह से प्रेशर में थे।

शायद इसी लिए आत्महत्या का रास्ता अपनाया। फिलहाल परिजन भी बात नहीं कर रहे हैं। वहीं लालपुर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

ईडी की कार्रवाई के दायरे में मो सद्दाम, अफसर अली, इरशाद अख्तर के साथ-साथ जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, झामुमो नेता अंतु तिर्की आदि हैं।

चलती बाइक पर आशिक के कहने पर पत्नी ने पति का रेत दिया गया, हवालात में पुलिस को सुनाने लगी भूत-प्रेत की कहानी, पढ़िये पूरा मामला

Related Articles

close