रांची : पुलिस ने नाबालिग को रेड लाइट एरिया से छुड़ाया, पड़ोसी ही निकला लड़की को महिला दलाल के पास पहुंचाने का आरोपी, गिरफ्तार

रांची । राजधानी रांची से नाबालिग को रेड लाइट एरिया में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। छानबीन के बाद रांची के सुखदेव नगर इलाके से गायब एक नाबालिग लड़की को उत्तर प्रदेश के रेड लाइट एरिया से बरामद किया गया है. नाबालिग लड़की को उसके ही पड़ोसी के द्वारा एक महिला दलाल के पास भेज दिया गया था. यूपी पुलिस के साथ की गई रेड में महिला दलाल के पास फंसी हुई कई लड़कियों को भी छुड़ाया गया है.

क्या है मामला

13 अगस्त को रांची के सुखदेव नगर थाने में नाबालिग के परिजनों ने अपनी बेटी के गायब होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग को गायब करने का आरोप ज्वाला प्रसाद नाम के व्यक्ति पर लगाया गया था. ज्वाला प्रसाद नाबालिग के पड़ोस में ही रहा करता था. सुखदेव नगर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी तो उन्हें यह जानकारी मिली कि नाबालिग को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित कासिया बाजार में एक महिला दलाल के पास बेच डाला गया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार के ने बताया की नाबालिग को गलत हाथों में जाने से पहले ही सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है।

आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार

नाबालिग को मुक्त करवाने के बाद रांची पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी ज्वाला प्रसाद रांची में ही कहीं छुपा हुआ है. जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ज्वाला प्रसाद नाबालिग के पड़ोस में ही रहता था. वह उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और वहां रेड लाइट एरिया के महिला दलाल के पास छोड़कर वापस आ गया था.

झारखंड में उलगुलान रैली क्यों? कल्पना सोरेन ने बताया रैली करने की क्या है वजह, INDIA गठबंधन की एकजुटता के साथ हेमंत की गिरफ्तारी…

Related Articles

close