रांची : स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 40 बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर
रांची : राजधानी रांची से बड़ी हादसे की खबर आ रही है। बुधवार सुबह ओरमांझी स्थित इरबा में माउंट कारमेल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें बस में सवार 40 बच्चे चोटिल हो गए. घटना के तत्काल बाद ही इन बच्चों को इलाज़ के लिए नजदीक के Curesta ACMS Hospital में भर्ती कराया गया है. चोटिल बच्चों में 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना स्कूल बस के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से हुई. घटना की जानकारी मिलते ही कई बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए हैं. इस घटना को लेकर अभिभावकों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
अभिभावकों ने मांग की है कि मोटी फीस लिए जाने के बाद भी स्कूली बसों की हालत बेहद चिंताजनक है जिसके कारण आए दिन इस प्रकार की दुर्घटना होने की चिंता लगी रहती है. ऐसे स्कूली बसों के लिए जारी गाइडलाइन का सख़्ती से पालन कराया जाये.