रांची, शौर्य हत्याकांड : पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो के करीबी परिवार के 8 वर्षीय मासूम के मौत की गुत्थी सुलझाने SIT गठित…
रांची । मासूम शौर्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए राज्य सरकार ने SIT गठित कर दी है। राजधानी के एदलहातु से अगवा कर जिस मासूम शौर्य की हत्या की गई, उसके पिता राजू गोप आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी हैं. राजू गोप लालू यादव की जमानत के लिए उनके बेलर भी रह चुके हैं. बीते शुक्रवार को घर के पास से एक युवक ने बहला फुसलाकर शौर्य को अगवा कर लिया था. दूसरी तरफ पुलिस शौर्य के अपहरण और हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. इस कांड में परिवार के किसी नजदीकी के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
मासूम शौर्य आठ बजे अगवा होने के बाद पुलिस को 10 बजे जानकारी मिली थी, तब अपहरण की जानकारी हुई थी। मासूम शौर्य के गायब होने की सूचना रांची पुलिस को शुक्रवार की रात के तकरीबन दस बजे दी गई. जबकि शौर्य को आठ बजे के करीब ही अगवा कर लिया गया था. शौर्य के गायब होने की सूचना पर परिवार वाले उसे आस-पास ही ढूंढने लगे. उन्हें लगा शायद वह किसी परिचित के घर चल गया हो, लेकिन जब 2 घंटे के बाद भी शौर्य नहीं मिला तब पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और सीसीटीवी की पड़ताल के बाद यह जानकारी मिली कि मासूम को अगवा कर लिया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो का करीबी है परिवार
आरजेडी नेत्री अनिता यादव ने बताया कि शौर्य के पिता आरजेडी के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं. चारा घोटाले मामले में जब लालू यादव की जमानत की बात सामने आई तब राजू गोप खुद आगे आकर उनके बेलर बने थे. पार्टी कार्यालय में राजू गोप सक्रिय रहते थे.पोस्टमार्टम हाउस में हंगामाः उधर जैसे ही मासूम शौर्य का शव रिम्स अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा, मौके पर मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसी तरह उन्हें संभाला गया.
SIT गठित
रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि मासूम शौर्य के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें टेक्निकल सेल, एसएसपी क्यूआरटी तो पहले से ही काम कर रही थी, अब एक और टीम बनाई गई है, जिसमें दो डीएसपी, बरियातू थानेदार सहित कई अन्य अफसर शामिल हैं.