रांची स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा : आशा वर्कर ने 58 हजार के लिए की घिनौनी करतूत, 4 गिरफ्तार बच्चा....

ranchi station se chori hua bachcha : aasha workar ne 58 hajaar ke lie kee ghinaunee karatoot,  4 giraphtaar bachcha....

रांची। बच्चे को खोने का दर्द उस मां से ज्यादा कौन बता सकता है जिस मां ने आपने कोख में अपने खून से 9 माह तक उस बच्चे को सींचा हो, उसके बाद प्रसव पीड़ा का दर्द झेलते हुए उस बच्चे को जन्म देती हो। इस 9 माह में न जाने कितनी परेशानी और दर्द भूल कर उस बच्चे को बड़े जतन से पालन पोषण करती है। परंतु किसी मां का ममत्व और वो बच्चा क्षण भर में कोई चुरा ले तो क्या एल? ऐसा ही वाकया रांची रेलवे स्टेशन पर हुआ जहां एक मां के बच्चे को चुरा लिया गया।

दुर्भाग्य तो इस बात का है की सरकार की तरफ से मां और बच्चे की देखभाल के लिए नियुक्त सहिया ने ये घिनौनी करतूत की और इस रिश्ते की कीमत आशा ने उसकी कीमत 58000 लगाई और वह भी एक मां के आंचल को उजाड़ कर दूसरे मां की झोली भरने के लिए.

किडनैपिंग की इस घटना को ओडिशा के रहने वाले पारिवारिक गैंग ने आशा वर्कर के साथ मिलकर अंजाम दिया था. लेकिन रांची पुलिस की मुस्तैदी ने गैंग का पर्दाफाश कर 3 महिला सहित 4 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया. साथ ही पुलिस ने 9 महीने के बच्चे को भी बरामद कर उसके परिवार को लौटा दिया है.रांची रेलवे स्टेशन से बच्चे की चोरी करने के मामले में पति, पत्नी और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कैसे करता था गिरोह काम

ये गिरोह टास्क मिलने के बाद एक्टिव होता था और छोटे उम्र के बच्चे की चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इस बच्चे को बेंगलुरु में बेचा जाना था हालांकि पुलिस को इसकी भनक लग गई थी. जिसके बाद उन्हें ओडिशा से दबोचा गया.

रांची SSP ने बताया

मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया की आरपीएफ ने भी पुलिस को भरपूर सहयोग दिया. रांची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस केस के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया. वहीं बच्चे की मिलने की खुशी माता पिता के चेहरे पर भी देखने को मिली. जिसे लेकर उन्होंने जहां पुलिस को धन्यवाद दिया तो वही दूसरी तरफ ये भी कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कोई खाने पीने की चीज सफर में कोई देता है तो उसे न लें. बहरहाल रांची स्टेशन पर ऐसे कई गिरोह एक्टिव है जो बच्चों की चोरी की वारदात को अंजाम देते है.

पुलिस ने गैंग को किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आए अमित सनातन पाल, राधा साहू और टिक्की उर्फ सुनील शामिल है. ये सभी एक ही परिवार के है. इसके साथ ही आशा वर्कर नुदरत जहां और सुहाना बेगम नामक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नुदरत के कहने पर ही अमित और उसके परिवार ने बच्चे की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं सुहाना बेगम नामक महिला ने अमित के खाते में 58 हजार 500 रुपए ट्रांसफर किए थे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story