रांची: ताइक्वांडो खिलाड़ी ने किया सुसाइड

रांची: झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की ताइक्वांडो कैडेट कल्पना कुमारी का शव मंगलवार की शाम फांसी से झुलता मिला. उसका शव गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में मिला. घटना की जानकारी मिलते ही जेएसएसपीएस के अधिकारी गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे. इसके बाद हॉस्टल का गेट बंद कर दिया गया और किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया. खेलगांव थाना की पुलिस ने अंदर जाकर मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. कल्पना दुमका की रहनेवाली थी. उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. वे बुधवार सुबह रांची पहुंचेंगे. इधर, इस मामले में कोई अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार करता रहा. जेएसएसपीएस हॉस्टल के गेट से सबको बाहर जाने के लिए कहा गया. इस दौरान सुरक्षा अधिकारी ने बदतमीजी भी की।

खिलाड़ी के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। घटना के बाद ताइक्वांडो खिलाड़ी कल्पना के भाई भुनेश्वर चौधरी के मुताबिक सोमवार को बहन से बात हुई। उसने (कल्पना) कहा था कि हम खेल और पढ़ाई छोड़ कर घर आना चाहते हैं।

इसके बाद इस तरह की घटना हो जाएगा, हमने कभी सोचा नहीं था। आज कल्पना के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिजन कब तक रांची आएंगे, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस की ओर से बस इतना कहा गया है कि जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि कल्पना का चयन राजस्थान में होने वाली एक प्रतियोगिता के लिए हुआ था, लेकिन वह नहीं गई। बताया जा रहा है कि खेलगांव जेएसएसपीएस हॉस्टल में 11 ताइक्वांडो खिलाड़ी थीं। इनमें से सात खिलाड़ियों का चयन राजस्थान में होनेवाली प्रतियोगिता के लिए हुआ था। जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उसमें कल्पना भी शामिल थी। इसके बाद भी राजस्थान नहीं गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story