RANCHI: CIP में इतने पदों पर होगी नियुक्ति.. डेढ़ लाख तक है वेतन, जानें किन पदों पर होगी ......

रांची : केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (CIP, कांके) रांची में 32 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए CIP की ओर से सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक वाक इन इंटरव्यू के आधार पर 12 अलग-अलग पदों के लिए कुल 32 योग्य कैंडिडेट की नियुक्ति होनी है। सीआरपी निदेशक के मुताबिक सीआईपी और एनएमएचपी झारखंड के सहयोग से प्रस्तावित राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य टेली मानस सेल एवं मीटरिंग इंस्टीट्यूट, झारखंड के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति अनुबंध पर होनी है।

किन पदों पर होगी नियुक्ति

सीआइपी में सहायक प्रोफेसर/ वरिष्ठ सलाहकार (मेंटरिंग इंस्टीट्यूट) के 1 पद पर नियुक्ति होगी।इसके लिए डेढ़ लाख रुपये वेतन हर माह मिलेगा। इसी तरह सहायक प्रोफेसर (राज्य टेली मानस सेल) के भी एक पद के लिए डेढ़ लाख रुपये महीने मिलेंगे।सीनियर रेजिडेंट/ सलाहकार (मेंटरिंग इंस्टीट्यूट) के एक पद के लिए एक लाख रुपये, सीनियर रेजिडेंट (राज्य टेली मानस सेल) के भी 2 पद के लिए 1 लाख रुपए हर माह मिलेंगे। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट (मेंटरिंग इंस्टीट्यूट) के एक पद के लिए 50 हजार रुपये, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट (राज्य टेली मानस सेल) के 3 पदों के लिए भी 50 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। सबसे अधिक 20 पद काउंसलर (राज्य टेली मानस सेल) के हैं।

जिसके लिए हर माह 35 हजार रुपये दिए जाएंगे। तकनीकी परियोजना समन्वयक (मेंटरिंग इंस्टीट्यूट, राज्य टेली मानस सेल) के एक-एक पद के लिए 40-40 हजार रुपये मिलेंगे। डाटा इंट्री आपरेटर (मेंटरिंग इंस्टीट्यूट) के 1 पद के लिए 25 हजार रुपये, डाटा इंट्री ऑपरेटर (राज्य टेली मानस सेल) के 2 पद के लिए 25 हजार रुपये प्रतिमाह और अटेंडर (राज्य टेली मानस सेल) के 2 पदों के लिए 20 हजार रुपये हर माह दिए जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट http:// www. Cipranchi.nic.in देख सकते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story