रांची बनेगा गुलाबी शहर : नियुक्ति में आरक्षण, पेंशन सहित अन्य मांग पर आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ CM आवास का करेगी घेराव


रांची । झारखण्ड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ 4 अक्टूबर को अपनी मांगों के समर्थन में आयोजित मुख्यमंत्री आवास राँची के घेराव को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में राज्य के तमाम प्रखंडो में बैठक ,नुक्कड़ सभा कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की जा रही है ।

क्यों नाराज हैं आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ

मालूम हो की राज्य भर की आंगनवाड़ी सेविका सहायिका अपने लंबित मांगों के समर्थन में आंदोलनरत हैं। प्रदेश महासचिव राखी देवी ने बताया की बार बार आश्वाशन मिलने के वावजूद सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है। जिससे नाराज होकर आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गई है।

ये हैं प्रमुख मांग

महिला पर्यवेक्षिका की बहाली में आरक्षण उम्र सीमा में छूट विषय और शैक्षणिक योग्यता को शिथिल कर मात्र कार्यानुभव आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए नियुक्ति का आधार बनाने ,

सेवा शर्त नियमावली में छूट हुए विन्दुवों Epf ,बीमा ,सेवा निवृति का लाभ

सेवा निवृति के बाद मासिक पेंशन व्यवस्था,

गैर आंगनबाड़ी कार्यो से मुक्ति,

महीने के 5वीं तारीख तक नियमित मानदेय ,

पोषाहार ,केंद्र किराया का भुगतान तथा केंद्रांश राशि में बढ़ोतरी की मांग प्रमुख मुद्दे हैं ।

ये है कार्यक्रम की रूप रेखा

इस घेराव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए संघ के प्रदेश महासचिव राखी देवी ने बताया की सभी स्तर की जिम्मेदारी दी गई कि कार्यक्रम के दिन पूरा राँची शहर गुलाबी रंग से भर जाए ।इस तैयारी में झारखंड राज्य के 24 जिले के जिला कमिटि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार जन सम्पर्क अभियान चला कर कार्यक्रम का पम्लेट वितरण किया जा रहा है ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story