चाकू की नोंक पर आदिवासी नाबालिग लड़की से रेप, लकड़ी लाने के बहाने…
गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आदिवासी नाबालिग लडक़ी के साथ जबरन बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित लड़की के पिता के द्वारा सोमवार को भवनाथपुर थाना में लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए गढवा भेजा गया है ।
घटना बीते बुधवार को बताई जा रही हैं। घटना के बारे में पीड़ित लड़की के पिता ने बताया है कि मेरी 13 वर्षीय पुत्री को मेरे चचरे भाई की बहू व बेटी बुधवार की दोपहर जंगल लकड़ी लेने के बहाने जबरन ले गए थे । जहां काफी देर तक पीड़ित लड़की के बहन व भाभी जंगल मे लकड़ी के लिए इधर उधर घुमाते रहे इसी बीच तीन अनजान लोग जंगल मे पहुँचे जिसे पीड़ित नही पहचानती थी।
जिसमे एक युवक पीड़ित लड़की को जबरन पकड़ लिया व बाकी दो अलग हट गए इस बीच पीड़ित लड़की अपनी भाभी व बहन को बचाव के लिए काफी चिल्लाती रही परन्तु सभी लोग छुप गए व लड़की के साथ जबरन चाकू दिखाकर एक युवक के द्वारा बलात्कार किया गया ।
देखें वीडियो
घटना के बाद लड़की को डराया धमकाया भी गया ।लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची व अपने घर वालों को घटना की जानकारी दी। मामला गांव घर तक ही दबा रहा इसी बीच पीड़ित के पिता के द्वारा गांव के मुखिया पति जयप्रकाश यादव को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पीड़ित को थाने में सोमवार को भेजा गया।
पीड़ित के कथनानुसार चचरे भाई से विवाद के कारण एक साजिश के तहत मेरी नाबालिग लड़की के साथ घटना को अंजाम दिया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी रामेस्वर उपाध्या ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन मिलने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पीड़ित को मेडिकल लिए भेजा गया है साथ ही पुलिस अनुसन्धान में जुट गई है ।