ड्यूटी से लौट रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग…मौत, ‘शादी करोगे तो गोली मार दूंगा’ पोस्ट से लेटर भेजकर दी थी धमकी
हाजीपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमापुर चौक के पास गुरुवार (28 सितंबर) की सुबह बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट के आसपास की है. पांच गोली मारे जाने की बात सामने आई है. मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी बलिराम सिंह के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है. मृतक पंकज कुमार की उम्र 30 साल के आसपास बताई जा रही है. पोस्ट ऑफिस से पत्र भेजकर हत्या की धमकी दी गई थी.
बिस्कुट फैट्री में काम करता था पंकज
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंकज कुमार को पोस्ट ऑफिस से पत्र भेजकर हत्या की धमकी दी जा चुकी थी. परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की थी. पंकज गुरुवार की सुबह एक बिस्कुट फैक्ट्री से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया.
पंकज ने 5 महीने पहले एक लड़की से शादी की थी। उसे लगातार धमकी मिल रही थी कि उस लड़की से शादी करोगो तो मार देंगे। इसे लेकर परिवार ने पुलिस से शिकायत भी की थी।
मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के ऊंची दी गांव के बलिराम सिंह के 28 साल के बेटे पंकज कुमार के रूप में हुई है।
दोस्त ने बताई पूरी बात
मृतक के दोस्त सोनू ने बताया कि हम दोनों नाइट ड्यूटी करके गुरुवार सुबह बाइक से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने आगे से आकर घेर लिया। मैं बाइक पर पीछे बैठा था तो मुझसे बोला तुम पीछे चुपचाप खड़े हो जाओ।
मैंने सोचा वो सिर्फ बाइक लूटने आएं हैं, लेकिन तभी उन लोगों ने बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पंकज को 6 लोग लगी जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद अपराधी वहां से भाग गए।
हत्या की मिल रही थी धमकी
पंकज की हत्या करने को लेकर पहले से ही धमकियां मिल रही थीं। जिसको लेकर उसके पिता बलिराम सिंह ने बिदुपुर थाना में दो बार आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मृतक के पिता ने बीते 24 मई और 12 अगस्त को बिदुपुर थाना में आवेदन पत्र दिया था।
पिता ने आरोप लगाया था कि 5 महीने पहले बेटे की शादी हुई थी। और शादी के चार दिन पहले 7632866230 नंबर से फोन कर शादी करने के लिए मना किया जा रहा था। और धमकी दी जा रही थी अगर शादी करोगे तो गोली मार दूंगा। इसके बाद भी शादी हुई।