Ration Card New Rules 2025 राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने जारी किये नए रूल्स,अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन जाने फटाफट खबरें
Ration Card New Rules 2025 राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने जारी किये नए रूल्स,अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन जाने फटाफट खबरें।जानकारी के मुताबित बताया जा रहा की अब देश में Ration Card New Rules को लागू किया जायेगा।ऐसे में अगर आपके पास भी Ration Card है तो आपको ई-केवाईसी करवाना बहुत ही अनिवार्य होगा।ऐसे में आपको मुफ्त में राशन मिलना खत्म हो सकता है।
Ration Card योजना की जानकारी
बताया जा रहा की अब हमारे देश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2013 में राशन कार्ड skim को चालू किया था।साथ ही ये skim के दौरान देश के गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को सरकार फ्री राशन देगी।
माइलेज की रानी बनकर मार्केट में उतरी सुपर फीचर्स वाली Renault Duster की धाकड़ कार
Ration Card के नए नियम
- जितने भी Ration Card धारक हैं उन सबको अब e KYC करवाना बहुत ही अनिवार्य होगा।
- Ration Card e KYC के दौरान घर के सभी सदस्यों को अपना वेरिफिकेशन करना बहुत ही अनिवार्य होगा।
- अगर अपने परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तो इनके नाम को Ration Card से हटाया जाएगा।
- अगर किसी परिवार में नए बच्चे ने जन्म लिया है तो इसके नाम को जोड़ा जाएगा।
- Ration Card धारकों के लिए अब जरूरी होगा कि वे अपने आधार नंबर को अपने Ration Card से जरूर लिंक कराएं।
Ration Card New Rules 2025 राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने जारी किये नए रूल्स,अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन जाने फटाफट खबरें
Ration Card के नए रूल्स का प्रभाव
- अब केवल पात्रता रखने वाले लोगों को ही सरकारी दुकानों से राशन का लाभ दिया जायेगा।
- साथ ही Ration वितरण की प्रणाली में पूरी और से पारदर्शिता को लाया जाएगा।
- फर्जी राशन कार्डों पर पूरी और से रोका जायेगा।
- राशन में होने वाली कालाबाजारी और चोरी को भी रोका जाएगा।
- केवल वास्तविक और जरूरतमंद Ration Card धारकों को ही ये skim का फायदा दिया जायेगा।
Ration Card के लिए पात्रता
- Ration Card बनवाने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होनी अनिवार्य होगी।
- आवेदक देश का रहने वाला नागरिक होना चाहिए।
- Ration Card के लिए ये भी जरूरी होगा कि आवेदक के परिवार की सालाना आय एक निश्चित सीमा से कम हो।
- परिवार के पास ना तो 4 पहिए वाला कोई वाहन हो और ना ही 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि हो।
- आवेदनकर्ता के घर का कोई भी सदस्य सरकारी पद पर कार्यरत नहीं हो।
Ration Card हेतु जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड।
- पहचान पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- परिवार के सारे सदस्यों की फोटोज।
- phone नंबर।
- बैंक पासबुक की कॉपी आदि।
Ration Card के लिए e KYC करें
बताया जा रहा की अगर आपने अभी तक अपने E-KYC of ration card नहीं करवाई हो तो आपको 15 फरवरी तक करवा लेनी चाहिए।जिसके अंतर्गत आपको अपने ration card को लेकर अपने राशन विक्रेता के पास जाना अनिवार्य होगा। Ration Card New Rules 2025 राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने जारी किये नए रूल्स,अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन जाने फटाफट खबरें