Recruitment 2023: डाक विभाग में निकली है बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें आवेदन, 81,100 रुपये तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल

नयी दिल्ली। डाक विभाग में नौकरी का शानदार मौका है। भारतीय डाक विभाग (India Post Jobs) ने इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीओपीएस स्पोर्ट्स भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1800 से रिक्तियों को भरा जाएगा.

आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मैल गार्ड और मल्टीटास्किंग पदों पर कुल 1899 खाली पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 09 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 10 से 14 दिसंबर 2023 तक एप्लीकेशन करेक्शन का मौका दिया जाएगा.

Sports Quota Vacancy 2023
• पोस्टल असिस्टेंट - 598 पद
• शॉर्टिंग असिस्टेंट - 143 पद
• पोस्टमैन - 585 पद
• मैल गार्ड - 03 पद
• मल्टीटास्किंग - 570 पद

कुल खाली पद - 1899 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
10वीं पास से ग्रेजुएट्स तक डाक सेवा भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोस्टवाइज शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है, जबकि केवल एमटीएस पद अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है. इसके अलावा उम्मीदवार, विभिन्न खेलों में स्टेट या नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर देश की ओर से खेला हो. खेल, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story