JPSC के जरिये होगी डाक्टरों की भर्तियां, 256 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू
रांची। JSSC के साथ-साथ JPSC से भी लगातार विज्ञापन जारी हो रहे हैं। उसी कड़ी में अब डाक्टरों के 256 पदों पर भर्तियां होगी। चिकित्सा पदाधिकारियों के 256 पदों में 230 पद नियमित और 26 बैकलॉग के पद शामिल हैं। 9 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आवेदन 18 जुलाई तक भरे जाएंगे। आवेदन करने के बाद 18 जुलाई से 21 जुलाई तक केवल परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए वेबसाइट पर लिंक खुला रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर झारखंड लोक सेवा आयोग ने चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करते हुए बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।विज्ञापन के मुताबिक डाक्टरों की ये नियुक्ति के लिए लिखित और साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में बैठने का मौका मिलेगा। चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए एमबीबीएस की डिग्री और किसी अस्पताल से एक साल की इंटर्नशिप होना अनिवार्य है।
विज्ञापन के मुताबिक झारखंड में चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधीन चिकित्सा पदाधिकारियों के 256 पदों पर नियुक्ति होनी है। आपको बता दें कि झारखंड में डाक्टरों की काफी कमी है। अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टर नहीं है। लिहाजा नयी भर्तियों के जरिये राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करना चाह रही है। नयी भर्तियों के बाद अस्पतालों में डाक्टरोंकी उपलब्धता होगी और मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।