3100 से अधिक टीजीटी-पीटीजी की निकली भर्ती, टीचर बनने के लिए ऐसे करे आवेदन

रांची।हाईस्कूल-इंटर कॉलेज में पीजीटी-टीजीटी टीचर बनने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)ने 3120 पोस्ट ग्रेजुएट और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (PGT/TGT) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. पीजीटी और टीजीटी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन झारखंड कर्मचरी चयन आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल को शुरू होगी. झारखंड टीजीटी और पीजीटी की 3120 वैकेंसी में 2855 पोस्ट रेगुलर वैकेंसी और 265 वैकेंसी बैकलॉग है.

झारखंड में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बीएड भी किया होना चाहिए.

इसके लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही बीएड भी किया होना जरूरी है.टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. लेकिन झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है. वहीं राज्य के ऐसे अभ्यर्थी जो 40 फीसदी या इससे अधिक दिव्यांग हैं उनके लिए आवेदन फ्री है.टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story