1420 पदों पर होगी नियुक्तियां : 8 यूनिवर्सिटी के 22 कालेजों में होगी भर्तियां... विभाग ने किया पदों का सृजन

पटना । बिहार के 8 यूनिवर्सिटी में 1420 पदों पर भर्तियां शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के खाली पड़े पदों को भरने की स्वीकृति दे दी है। यह पद विश्वविद्यालय के 22 अलग-अलग कॉलेजों के लिए सृजित किए गए हैं। सृजित पदों में सभी कॉलेज के 11 प्रधानाचार्य के पद शामिल है। शिक्षा विभाग ने नवंबर 2018 में स्वीकृत तथा 27 मई 2019 को अधिसूचित 22 स्थापित अथवा स्थापना हेतु प्रस्तावित सरकारी कॉलेजों के लिए पूर्व से सृजित किए गए 14 20 पदों का प्रत्यर्पण करते हुए इतने ही पद विभिन्न विश्वविद्यालयों में सृजित किया है

जिन 8 विश्वविद्यालयों में प्रधानाचार्य और विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का पद सृजित किया गया है। उनमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, बिहार विश्वविद्यालय बिहार, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना, मगध विश्वविद्यालय बोधगया, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया और मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर शामिल है।

मिथिला विश्वविद्यालय के लिए कर्मचारियों की बहाली होगी, वही बिहार विश्वविद्यालय में शिक्षक श्रेणी के 257 और शिक्षकेत्तर श्रेणी के 65. पूर्णिया विश्वविद्यालय में शिक्षक श्रेणी के 153 और शिक्षकेतर कर्मचारियों के 39, बीकेबीएस में शिक्षक श्रेणी के 159 और शिक्षकेतर श्रेणी की 39, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 51 और 13, मुंगेर विश्वविद्यालय में 51 और 13 पदों पर जल्द भर्तियां शुरू हो सकती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story