बेची हुई जमीन दुबारा रजिस्ट्री नहीं करने पर रजिस्ट्रार और कर्मियों को दी धमकी, मामला दर्ज

खूंटी। जमीन घोटाले में जहां एक ओर बड़ी एजेंसी जांच कर रही है,वहीं दूसरी ओर अब भी गलत करने के लिए जमीन खरीददार अधिकारी पर दवाब डाल रहे है।ऐसा ही एक मामला खूंटी का है जहां एक ही जमीन को दोबारा रजिस्ट्री नही करने पर रजिस्ट्रार और कर्मियों से बदसलूकी की गई है. मामला खूंटी जिले के अवर निबंधक (रजिस्ट्रार) कार्यालय का है. मामले को लेकर खूंटी के रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू ने शनिवार को खूंटी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक कर्रा के गोसो गांव की 1.81 एकड़ जमीन है जिसका 8 नवम्बर 2023 को निबंधन हो चुका है. डीसी और एसपी ने मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया है. अब आरोपी इसी जमीन को दोबारा रजिस्ट्री के लिये दबाब बना रहा है. इन लोगों पर आरोप है कि रजिस्ट्रार ने जब उक्त जमीन की दोबारा रजिस्ट्री करने से इनकार किया तो तीनों आरोपियों ने प्रधान सहायक अभिराम नायक से धक्का-मुक्की कर जबरन सरकारी दस्तावेज छीनने लगे.

रजिस्ट्रार को दी धमकी

आरोपियों ने कहा कि हमारा निबंधन नहीं होगा तो किसी का नहीं होगा. इस दौरान हरिनारायण मिश्र ने रजिस्ट्रार को परिणाम भुगतने की भी धमकी दे डाली. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

दर्ज हुई प्राथमिकी

इनमें रांची जिले के धुर्वा निवासी हरिनारायण मिश्रा, असम के सोनीतपुर जिला के नहारानी टीई निवासी सुरेश ग्रेरवा कुमार और धुर्वा निवासी मृत्युंजय कुमार सिन्हा के विरुद्ध प्राथमिकी (कांड संख्या 09/24) आईपीसी की धारा 341/323/353/ 379/504/506/ 34 में दर्ज की गई है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story